राष्ट्रीय

देशभर में #Corona संक्रमण के 8356 मरीज, पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Shiv Kumar Mishra
12 April 2020 11:21 AM GMT
देशभर में #Corona संक्रमण के 8356 मरीज, पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
x
देशभर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 909 केस सामने आए हैं.

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 909 केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में अब तक 273 लोगों की मौत हुई है. अब तक 716 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक बड़ी बात कही गई है कि 29 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 979 थी जो कि अब बढ़कर 8356 हो गई है. इसमें से लगभग 20% मामलों में ही क्रिटिकल ट्रीटमेंट देने की जरूरत है. यानी आईसीयू वेंटीलेटर जैसी जरूरत है. लव अग्रवाल ने कहा कि इसमें से लगभग 1076 मामलों को मान सकते हैं कि उनको ऑक्सीजन वेंटिलेटर और आईसीयू जैसी चीजों की जरूरत होगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह जानकारी इसलिए दी जा रही है ताकि आईसीयू वेंटीलेटर और दूसरे मेडिकल इक्विपमेंट्स को लेकर कोई पैनिक न हो. केसेस बढ़ने के साथ कोविड अस्पतालों और बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.

Next Story