राष्ट्रीय

Corona Live Update : देश में संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत

Arun Mishra
29 May 2021 4:15 AM GMT
Corona Live Update : देश में संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत
x
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,22,512 लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. यह 45 दिनों में सबसे कम नए केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटों में 2,84,601 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.84 फीसदी हो गई है.

भारत में कोरोना के 1,73,790 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,77,29,247 हुई। 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है।2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,51,78,011 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,28,724 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,89,02,445 हुआ।

नए केस के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.77 करोड़ हो गई है. जिसमें 2,51,78,011 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) की संख्या घटकर 22,28,724 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,22,512 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गई है.

Next Story