राष्ट्रीय

Coronavirus: संक्रमित डॉक्टर से मुलाकात के बाद मोदी के मंत्री ने खुद को किया होम क्वारंटाइन

Arun Mishra
17 March 2020 7:28 AM GMT
Coronavirus: संक्रमित डॉक्टर से मुलाकात के बाद मोदी के मंत्री ने खुद को किया होम क्वारंटाइन
x
दरअसल, वह केरल में एक कांफ्रेंस में गए थे, जहां एक डॉक्टर कोरोना से पीड़ित था.

देशभर में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 128 केस सामने आ चुके हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने अपने आप को दिल्ली में होम क्वारंटाइन किया है. दरअसल, वह केरल में एक कांफ्रेंस में गए थे, जहां एक डॉक्टर कोरोना से पीड़ित था.

दरअसल विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन केरल में हॉस्पिटल के दौरे पर गए थे. वहां वह उस हॉस्पिटल के एक डॉक्टर से भी मिले थे. बाद में वह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह जानकारी जब वी मुरलीधरन को मिली तो उन्होंने खुद को अपने घर में सेल्फ आइसोलेट कर रखा है.

कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत हो गई है. मुंबई में 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है. वह कुछ दिन पहले दुबई से लौटे थे. इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो मौत हुई थी.

Next Story