राष्ट्रीय

Darbhanga Accident: बिहार के दरभंगा में शादी के घर में लगी भीषण आग, लड़की पक्ष के 6 लोगों की मौत होने से गांव में पसरा मातम

Special Coverage Desk Editor
26 April 2024 12:26 PM IST
Darbhanga Accident: बिहार के दरभंगा में शादी के घर में लगी भीषण आग, लड़की पक्ष के 6 लोगों की मौत होने से गांव में पसरा मातम
x
Darbhanga Accident: बिहार के दरभंगा में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बीती रात आतिशबाजी के दौरान एक घर में आग लगई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

Darbhanga Accident: बिहार के दरभंगा में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बीती रात आतिशबाजी के दौरान एक घर में आग लगई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।

यह घटना दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव की है। जहां गांव में शादी समारोह में आतिशबाजी हो रही थी। तभी एक घर में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। सबसे पहले आग की चिंगारी से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद थोड़ी देर में सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद घर में रखे डीजल के ड्रम में आग लग गई। जिसके बाद आग ने विकारल रूप ले लिया। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।

पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल

इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घर के अंदर पूरा समान जलकर राख हो गया। आग की लपटें दूर-दर तक फैल गई। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इस घटना पर इलाके के डीएम राजीव रोशन कहा कि घटना की जांच के लिए टीम रवाना हो गई है।

Next Story