राष्ट्रीय

Delhi: गृह मंत्रालय के बाद अब दिल्ली के इन कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

Special Coverage Desk Editor
23 May 2024 7:17 PM IST
Delhi: गृह मंत्रालय के बाद अब दिल्ली के इन कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप
x
Delhi: राजधानी दिल्ली में लगातार सरकारी संस्थानों के बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है... गृह मंत्रालय के बाद अब दिल्ली के दो बड़े कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

Delhi: दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस क्रम में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर एक कॉल आई है. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलेजों की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध निकलकर सामने नहीं आया. दिल्ली पुलिस ने इस सभी कॉल के फर्जी बताया है. पुलिस ने कहा है कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली लाजपत नगर स्थित लेडी श्री राम कॉलेज की ऑफिशियल मेल आईडी पर आज लगभग तीन बजे एक मेल आया, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मेल देखने के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल ने बिना देरी किए दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. तभी दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पहुंची और जांच की. कई घंटों तक की गई जांच के बाद भी पुलिस को दोनों कॉलेजों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. डीसीपी राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक फर्जी मेल था, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Next Story