राष्ट्रीय

धनखड़ फिलहाल उप राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के मूड में नही, सेहत के प्रति ज्यादा गंभीर

Arun Mishra
15 Aug 2025 6:02 PM IST
धनखड़ फिलहाल उप राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के मूड में नही, सेहत के प्रति ज्यादा गंभीर
x
जानकारी के अनुसार, धनखड़ फिलहाल अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क हैं।

महेश झालानी, वरिष्ठ पत्रकार : पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस समय राजनीतिक सक्रियता से दूर रहने के मूड में हैं। हाल ही में विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने उनसे बातचीत की और उप राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, धनखड़ फिलहाल अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क हैं। उनकी हालिया स्वास्थ्य जांच में ब्लड प्रेशर लो पाया गया है । वे खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम समझदारी भरा और समयोचित भी प्रतीत होता है।

राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा यह है कि धनखड़ की अस्वीकृति से उप राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर बदलने की पूरी संभावना है । यह स्थिति राजनीतिक दलों को नई रणनीति अपनाने पर मजबूर कर सकती है।

ज्ञातव्य है इंडिया गठबंधन धनखड़ को उप राष्ट्रपति चुनाव में उतारकर बीजेपी के मुंह पर तमाचा मारने के लिए ख्वाहिशमंद है । यद्यपि धनखड़ ने भले ही मना कर दिया हो । लेकिन कुछ नेताओं ने अभी हार नही मानी है ।

विशेषज्ञ मानते हैं कि उनका यह फैसला न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उच्च पदों पर राजनीति में हमेशा सक्रिय रहना हर नेता के लिए संभव नहीं होता। धनखड़ राजनीति के बहुत ही मंझे हुए खिलाड़ी है । तभी वे कई नेताओं को लांघते हुए वाया रण्यपाल उप राष्ट्रपति बन गए थे ।

पूर्व उप राष्ट्रपति के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि धनखड़ बखूबी जानते है कि उनके लिए जीत उतनी मायने नही रखती है । यदि वे हार गए तो उनकी जबरदस्त फजीहत होगी और उनकी रही सही प्रतिष्ठा भी खण्डित होकर रह जाएगी । धनखड़ के शुभचिंतको ने उन्हें समझाया है कि इंडिया गठबंधन को उनसे न तो कोई सहानुभूति है और न ही कोई लगाव है । वह केवल उनकी बैसाखियों का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की तलबगार है ।

Next Story