राष्ट्रीय

Dunki Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'डंकी' ने दिखाया दम, कुछ ही घंटे में हुई इतने करोड़ की कमाई

Special Coverage Desk Editor
18 Dec 2023 10:57 PM IST
Dunki Advance Booking: एडवांस बुकिंग में डंकी ने दिखाया दम, कुछ ही घंटे में हुई इतने करोड़ की कमाई
x
Dunki Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का इस साल एक बार फिर दबदबा देखने को मिलने वाला है। जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी‘ जो कुछ ही दिनों में सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है वह लगातार ट्रेंड में है।

Dunki Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का इस साल एक बार फिर दबदबा देखने को मिलने वाला है। जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी‘ जो कुछ ही दिनों में सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है वह लगातार ट्रेंड में है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर यह फिल्म पठान और जवान के रिकॉर्ड को तोड़ती हुई नजर आएगी। एडवांस बुकिंग को देख यह कहने में कोई दो राय नहीं है कि एक बार फिर शाहरुख खान इस बात को साबित करने में कामयाब होंगे कि क्यों उन्हें किंग ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है। एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की ‘डंकी’ एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं अब तक कितनी हुई फिल्म की कमाई।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो फिल्म की ताबड़तोड़ टिकट बुकिंग हो रही है और इस मामले में ‘डंकी’ लगातार ट्रेंड में है। जहां एक तरफ फिल्म की टक्कर साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार से होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ इस रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि फिल्म के टिकट्स 1 लाख से ज्यादा बिक चुके हैं। अब तक एडवांस कमाई की बात करें तो बहुत जल्द यह 5 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में डंकी ने अब तक 4.46 करोड़ का बिजनेस किया है। फिलहाल फिल्म के 6400 शो के लिए टिकट की बुकिंग हो रही है।

अगर डंकी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू नजर आने वाली है। फिल्म में अनिल ग्रोवर, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे किरदार भी नजर आने वाले हैं। या यह रोमांटिक होने के साथ-साथ पास दोस्तों की कहानी है जो लंदन जाने का सपना देखते हैं। आखिर कैसे वे लंदन पहुंचते हैं यही है फिल्म की कहानी। 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म की टक्कर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होने वाली है जो 22 दिसंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है।

Next Story