Begin typing your search...

33 मिनट के अंदर 3 राज्यों में डोल गई भूकंप से धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake: आज सुबह आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गई तीव्रता
X

Earthquake: आज सुबह आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गई तीव्रता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Earthquake: देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटके लोगों के दिल में दहशत पैदा कर रहे है। महज 33 मिनट में तीन राज्यों में भूकंप से धरती डोली है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, हिमाचल और मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। तीनों राज्यों में आए इस भूकंप के किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले भूकंप रात 11 बजकर 28 मिनट पर मणिपुर के चंदेल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 आंकी गई. इसका केंद्र 93 किलोमीटर की गहराई में था। इसके दो मिनट बाद यानी 11.30 बजे हिमाचल प्रदेश के चंबा में धरती हिली। इसकी तीव्रता 2.8 थी।

भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में था।

बताया जा रहा है कि इसके बाद देर रात 12 बजकर 01 मिनट पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 आंकी गई. इसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था। इससे कुछ देर पहले म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। इसका केंद्र 95 किलोमीटर की गहराई में था।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it