राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके

Arun Mishra
22 Feb 2023 8:47 AM GMT
दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके
x
दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं.

Earthquake in Delhi-NCR : भूकंप के चलते लोगों में दहशत का माहौल है. अभी दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. पश्चिमी यूपी और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है.

भारत में कभी भी आ सकता है भूकंप, NGRI के वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

तुर्किए और सीरिया में आए भयंकर भूकंपों से हुई तबाही और उससे पहले उत्तरकाशी में आई दरारों के कारण भारत में भूकंपविज्ञानी सतर्क हो गए है। हैदराबाद स्थित एनजीआरआई के प्रमुख वैज्ञानिक की माने तो भारतीय प्लेट के सरकने से हिमालयी क्षेत्र में भूकंप का खतरा बढ़ रहा है।

एक प्रख्यात मौसम विज्ञानी और भूगर्भीय विशेषज्ञ ने इस बात की चेतावनी दी है कि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट प्रतिवर्ष 5 सेंटीमीटर की दर से अपना स्थान बदल रही है। इससे हिमायल में खिंचाव बढ़ रहा है। इस कारण आने वाले दिनों में भूकंपों का खतरा बढ़ने की आशंका है।

Next Story