राष्ट्रीय

Electoral Bond : लाखों-करोड़ों के घाटे के बाद भी कंपनियों ने दिया चंदा, BJP ने किया बड़ा घोटाला: संजय सिंह

Special Coverage Desk Editor
8 April 2024 3:37 PM IST
Electoral Bond : लाखों-करोड़ों के घाटे के बाद भी कंपनियों ने दिया चंदा, BJP ने किया बड़ा घोटाला: संजय सिंह
x
Sanjay Singh Attack On BJP: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लाखों का भ्रष्टाचार किया है।

Sanjay Singh Attack On BJP: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लाखों का भ्रष्टाचार किया है। चुनावी बांड के नाम पर घोटाला किया गया है। घाटे में चल रही कंपनियों ने सबसे ज्यादा चुनावी चंदा बीजेपी को दिया है।

उन्होंने कहा कि यह घोटाला सुप्रीम कोर्ट की वजह से सामने आया। इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। AAPसांसद ने कहा कि 33 कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है लेकिन उन्होंने बीजेपी को 450 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। वहीं, एक कंपनी ने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया। 6 कंपनियों ने बीजेपी को 600 करोड़ रुपये का चंदा दिया। 17 कंपनियों ने 0 टैक्स चुकाया है।

संजय सिंह ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी का कारण यह है कि बीजेपी के भ्रष्टाचार का पता लगाने में कुछ नए तथ्य सामने आते हैं। इतने सुनियोजित तरीके से भाजपा ने पर्दे के पीछे के लोगों से छिपाकर लाखों करोड़ रुपये का घोटाला किया है। यह घोटाला चुनावी बांड के नाम पर हुआ है। AAPसांसद ने कहा कि लाखों करोड़ रुपये के टैक्स में छूट देकर कंपनियों को करोड़ों रुपये के टेंडर दिये गये।

एयरटेल ने 200 करोड़ रुपये का दिया है चंदा

संजय सिंह ने आगे कहा कि एयरटेल ने 200 करोड़ रुपये का दान दिया। उन्हें 77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और 8000 करोड़ रुपये की टैक्स छूट मिली। वहीं, 130 करोड़ रुपये के घाटे वाली कंपनी डीएलएफ को 20 करोड़ रुपये की टैक्स छूट मिली और उसने बीजेपी को 25 करोड़ रुपये का चंदा दिया। उन्होंने कहा कि एक कंपनी है धारीवाल, उसने 115 करोड़ रुपये का बांड खरीदा है। बीजेपी को 25 करोड़ दिए। कंपनी को 299 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

कंपनी ने जीरो कर का भुगतान किया। पीआरएल डेवलपर्स ने 20 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा। बीजेपी को 10 करोड़ दिए। इसे 1550 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 4.7 करोड़ रुपये टैक्स छूट मिली। वहीं, शरद रेड्डी की कंपनी ने 15 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा और बीजेपी को करोड़ों रुपये दिए। इस कंपनी को 7 साल में 28 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। 7 करोड़ 20 लाख टैक्स छूट मिली।

Next Story