
FIR Against Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी से की मारपीट; झगड़े का VIDEO आया सामने

FIR Against Vivek Bindra: इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ( Vivek Bindra) पर पत्नी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, बिंद्रा पर उनकी पत्नी की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
खबरों की मानें तो मोटिवेशनल स्पीकर की पत्नी ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सामान्य बहस के दौरान बिंद्रा ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने 14 दिसंबर को बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी ओर दो मोटिवेशनल स्पीकर की लड़ाई
बता दें कि विवेक बिंद्रा की मुश्किलें इनदिनों कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल, दो लोकप्रिय YouTubers संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच वर्तमान में सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों एक दूसरे को एक्सपोज करने में लगे हुए हैं. संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक बिजनेस कोर्स के संबंध में एक वीडियो साझा किया था. ‘बिग स्कैम एक्सपोज़्ड’ टाइटल के इस वीडियो में कुछ छात्रों की गवाही थी जिन्होंने दावा किया था कि बिजनेस कोर्स के नाम पर उनसे पैसे ठगे गए थे.
विवेक बिंद्रा पर छात्रों ने लगाए आरोप
वीडियो में, कोर्स लेने वाले छात्रों ने व्यावसायिक कोर्स के विवरण के बारे में बताया. फीस स्ट्रक्चर और नतीजों के बारे में जानने के बाद उन्होंने इसे ‘घोटाला’ करार दिया. वीडियो वायरल हो गया और विवेक बिंद्रा की काफी आलोचना होने लगी. इसके बाद अब विवेक बिंद्रा भी संदीप माहेश्वरी को एक्सपोज करने में लगे हैं. आए दिन दोनों फेमस यूट्यूबरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.




