
छत्तीसगढ़: CRPF जवान ने अपने पांच साथियों को गोली से भूना, चार की मौत

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ केंप में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग करके अपने चार साथियों की जान ले ली. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना आपसी लड़ाई के बाद घटित हुई है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्थित CRPF के कैंप में यह गोलीबारी हुई है. बासागुड़ा में सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन है. यहां तैनात जवान संतराम की साथी जवानों से किसी बात पर झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि संतराम ने पांच जवानों पर अपने रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. एक जवान अस्पताल में भर्ती है.
कैंप में अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने संतराम को दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआरपीएफ ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. जिन चार जवानों की मौत हुई है, वे जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के हैं.
इन जवानों की हुई मौत
1) विकी शर्मा, एसआई
2) मेघ सिंह, एसआई
3) राजवीर, एएसआई
4) संकारा राव, कॉन्स्टेबल
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सीआरपीएफ को राश नहीं आ रहा है. प्रत्येक साल कोई न कोई बड़ी घटना हो ही जाती है.