राष्ट्रीय

Firoz Khan Death: महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लिकेट का निधन, फिरोज खान के जाने से शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

Special Coverage Desk Editor
23 May 2024 8:08 PM IST
Firoz Khan Death: महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लिकेट का निधन, फिरोज खान के जाने से शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
x
'भाबीजी घर पर हैं' एक्टर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के तौर पर हुए थे मशहूर

Firoz Khan Death: टीवी इंडस्ट्री के लिए और बार से दुख की खबर है क्योंकि 'भाभीजी घर पर हैं!' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए जाने जाने वाले फिरोज खान का निधन हो गया है. एक्टर की गुरुवार 23 मई की सुबह दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया. इस खबर से फैंस और सहकर्मियों में दुख की लहर हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, फिरोज पिछले कुछ समय से बदांयू में थे और शहर में रहकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे. वह सोशल मीडिया के जरिए भी परफॉर्मेंस दे रहे थे. फ़िरोज़ खान ने अपनी आखिरी प्रस्तुति 4 मई को मतदाता महोत्सव में बदायूं क्लब में दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बिग बी की नकल करते हुए उनके वीडियो से भरा हुआ है. उनके कुछ इंस्टा रील्स देखें, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों बार देखा गया है.

Next Story