राष्ट्रीय

पुलवामा में मेजर समेत चार जवान शहीद, आतंकी मुठभेड़ में देश हित में गंवाएं वीरों ने प्राण

Special Coverage News
18 Feb 2019 10:16 AM IST
पुलवामा में मेजर समेत चार जवान शहीद, आतंकी मुठभेड़ में देश हित में गंवाएं वीरों ने प्राण
x
पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स के 4 जवानों की पहचान मेजर वीएस धुंदियाल, हवलदार श्योराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में की गई है.


पुलवामा में अभी पिछले शहीदों के शव आने के रास्ता धूमिल भी नही हुई थी कि तब तक एक और अनहोनी की खबर आई है. पुलवामा में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए है. इन शहीदों की जान आतंकियों से मुठभेड़ करते समय चली गई.


पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स के 4 जवानों की पहचान मेजर वीएस धुंदियाल, हवलदार श्योराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में की गई है. इन शहीदों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है. देश में अभी 45 शहीदों की चिता की आग जल रही है. पुरे देश की आत्मा उस आग में झुलस रही है. उस समय सवेरे सवेरे इस मनहूस खबर ने सबको चौंका दिया है.


बता दें कि देश में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सभी भारतीय अब पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सरकार को धमकी से लेकर प्रेरित भी कर रहे है. उसी दौर में यह खबर अब उनके कलेजों को कैसे ठंडक देगी बल्कि आग में घी का काम करेगी. सबसे पहले उन चार शहीदों को नमन करता हूँ.

Next Story