राष्ट्रीय

Gold Price: सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना 74 हजार तो चांदी 94,500 के पार, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

Special Coverage Desk Editor
22 May 2024 1:28 PM IST
Gold Price: सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना 74 हजार तो चांदी 94,500 के पार, जानें आपके शहर में क्या है कीमत
x
Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार बुधवार को भी टूटकर कारोबार कर रहा है. लेकिन बीते सप्ताह की तुलना में आज भी सोने और चांदी के दाम काफी ज्यादा बने हुए हैं.

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, दोनों धातुओं के दाम आज भी आसामान छू रहे हैं. बता दें कि सोमवार और मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबदस्त उछाल देखने को मिला था. लेकिन मंगलवार दोपहर में सर्राफा बाजार में गिरावट शुरू हो गई, जो आज भी जारी है. बुधवार सुबह 11 बजे सोने की कीमत 190 रुपये टूटकर करोबार करती दिखीं, जबकि चांदी के दाम 210 रुपये कम हो गए. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 67,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,160 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. जबकि चांदी टूटकर 94,690 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.

MCX और यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम

अगर बात की जाए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की तो यहां फिलहाल सोना 0.27 प्रतिशत यानी 198 रुपये टूटकर 73,823 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.25 फीसदी यानी 235 रुपये सस्ता होकर 94,490 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.34 प्रतिशत यानी 8.20 डॉलर गिरकर 2,417.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. इसके अलावा यहां सोने की कीमत 0.24 फीसदी यानी 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 32.00 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.

देश के अन्य शहरों में क्या हैं सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 67,733 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 73,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 94,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. उधर मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 67,806 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 94,330 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहा है.

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 67,723 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,880 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. जबकि चांदी का भाव कोलकता में 94,210 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 68,008 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 74,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 400 रुपये टूटकर 94,610 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.

Next Story