राष्ट्रीय

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Special Coverage Desk Editor
1 Jun 2023 8:01 AM GMT
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड
x
Gold Silver Price Today: Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने के दाम में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी है।

Gold Silver Price Today: Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने के दाम में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी है। इसके बाद सोना चढ़कर 60500 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी सस्ता मिलने लगा है, जबकि चांदी उछलकर 71000 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Update) सोना 12 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60390 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 390 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 60402 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को भी सोने के उलट चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 127 रुपये की तेजी के साथ 70988 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को चांदी 79 रुपये महंगा होकर 70861 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60390 रुपये, 23 कैरेट 60148 रुपये, 22 कैरेट वाला 55317 रुपये, 18 कैरेट वाला 45293 रुपये और 14 कैरेट वाला 35328 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1256 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8992 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story