राष्ट्रीय

Gopal Rai Press Conference: BJP के पाप का घड़ा भर गया है, गोपाल राय बोले- गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को रखेंगे उपवास

Special Coverage Desk Editor
3 April 2024 2:45 PM IST
Gopal Rai Press Conference: BJP के पाप का घड़ा भर गया है, गोपाल राय बोले- गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को रखेंगे उपवास
x
Gopal Rai Press Conference: दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा।

Gopal Rai Press Conference: दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर 'सामुहिक उपवास' रखेंगे।

गोपाल राय ने कहा कि हम लोगों से यह भी अपील करते हैं कि जो लोग CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, वे भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर 'सामुहिक उपवास' कर सकते हैं। फर्जी आरोपों के आधार पर एक-एक करके AAP के नेताओं को गिरफ़्तार करवाया गया। कल सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद स्पष्ट है कि जो बात कही जा रही थी कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के झूठे आरोप लगाकर यह गिरफ़्तारी हुई है और कल सुप्रीम कोर्ट में यह सच सामने आ गया है।

संजय सिंह की जमानत पर बोले गोपाल राय

संजय सिंह की जमानत गोपाल राय ने कहा कि उनको जमानत मिलने के बाद यह बात तो साबित हो गई है कि बिना सबूत के, डरा-धमकाकर, दवाब में गिरफ़्तारी की गई। भाजपा की ये सबसे बड़ी हार है। उन्होंने कहा कि साज़िशकर्ताओं को मुंह की खानी पड़ी है. अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं आए तो उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। संजय सिंह को बिना समन के ED ने गिरफ़्तार किया और 6 महीने जेल में रखा. 6 महीने तक कोई सबूत नहीं मिला।

Next Story