
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- भारत सरकार ने...
भारत सरकार ने पाकिस्तान पर किया सोशल स्ट्राइक, इस टीवी चैनल को किया बंद

भारत सरकार ने पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म Vidly TV पर बैन लगा दिया है. भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने Vidly TV की वेबसाइट, दो मोबाइल एप्लिकेशन और सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
पाकिस्तान ने एक विवादित वेब सीरीज लॉन्च किया था
हाल ही में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी. इस वेब सीरीज़ को भारत की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ माना गया था. इसी वेब सीरीज़ के चलते भारत सरकार ने Vidly TV के खिलाफ कार्रवाई की है. इसे भारत में तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है।
चैनल के सभी अकाउंट हुए बंद
Vidly TV पर रिलीज़ की गई इस वेब सीरीज़ का नाम 'Sevak: The Confessions' है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने बताया कि इसी वेब सीरीज़ की वजह से मंत्रालय ने आईटी एक्ट 2021 के तहत कार्रवाई की है. आदेश के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप्लिकेशन, चार सोशल मीडिया खातों और एक स्मार्ट टीवी ऐप को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है।
भारत की सुरक्षा को था खतरा
उन्होंने आगे बताया कि इस वेब सीरीज़ में दिखाई गई चीजें भारत की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अखंडता और संप्रभुता को खतरा पैदा करती हैं. कंचन गुप्ता ने कहा कि यह माना गया है कि इस सीरीज़ में जो चीजें दिखाई गई हैं उसके लिए पाकिस्तान की ओर स्पॉन्सर किया गया है. इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड 26 नवंबर को मुंबई हमलों की बरसी पर रिलीज़ किए गए थे.
पिछले साल चीन के कई एप्लीकेशन हुए थे बंद
पिछले साल जून महीने में भारत सरकार ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया था. इसमें TikTok, WeChat और Helo जैसे मशहूर ऐप भी शामिल थे. इनके खिलाफ भी भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई है. भारतीय एजेंसियों ने कहा था कि ये ऐप्लिकेशन भारतीय यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे थे और उसे अवैध तरीके से चीनी कंपनियों को भेज रहे थे.
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।