राष्ट्रीय

शब्दो के जादूगर मशहूर शायर गुलजार का जन्मदिन आज

Anamika goel
18 Aug 2018 2:08 PM IST
शब्दो के जादूगर मशहूर शायर गुलजार का जन्मदिन आज
x
'हवा के सींग न पकड़ो खदेड़ देती है, जमीं से पेड़ों के टांके उधेड़ देती है...'ऐसे शब्दो का जादू बिखेरने वाले गुलज़ार का आज 85 जन्मदिन है

नई दिल्ली .'

अपनी शायरी से सबके दिलो पर राज करने वाले प्रसिद्द शायर गुलज़ार का आज जन्मदिन है .उन्होंने अपनी कल्पनाओ की ऐसी विचित्रता पेश की है जो कि सराहनीये है . जानेमाने शायर गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. उनका जन्म 18 अगस्त, 1934 को झेलम जिले के दीना गांव में हुआ था जो अब पाकिस्‍तान में है. वे फिल्मों में आने से पहले गैराज मकेनिक का काम किया करते थे. गुलजार कम उम्र में ही लिखने लग थे लेकिन उनके पिता को यह पसंद नहीं था, लेकिन उन्होंने लिखना जारी रखा और एक दिन अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए. वे 20 बार फिल्मफेयर तो पांच राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. 2010 में उन्हें स्लमडॉग मिलेनेयर के गाने 'जय हो' के लिए ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया था. उन्हें 2013 के दादा साहेब फालके सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.



Next Story