
Hapur Road Accident: दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत

Hapur Road Rccident:उत्तर प्रदेशके हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हापुड़ के दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 पर अल्लाबख्शपुर के पास हुआ। जहां एक कार में सवार होकर पूरा परिवार गाजियाबाद से गजरौला जा रहा था, तभी कार ने अपना नियंत्रण खो कर ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग गाजियाबाद के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई
पहले डिवाइडर से टकराई गई थी कार
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से कार ने नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसकी वजह से कार पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।




