राष्ट्रीय

Haryana School Winter Holidays: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे हरियाणा के सभी स्कूल

Special Coverage Desk Editor
23 Dec 2023 11:32 AM IST
Haryana School Winter Holidays: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे हरियाणा के सभी स्कूल
x
Haryana School Winter Holidays: All schools in Haryana will remain closed from January 1 to 15.

Haryana School Winter Holidays: हरियाणा समेत देशभर में इस वक्त कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। ऐसे में हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार ने ठंड के चलते प्रदेश की स्कूली छुट्टियों की घोषणा कर दी गई। प्रदेश के तमाम स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, इसके बाद स्कूल खुल जायेंगे। हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के तमाम जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी कर दिया गया है।

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने स्कूलों में पहली से 15 जनवरी 2024 तक सर्दियों की छुटि्टयों की घोषणा कर दी है। 16 जनवरी (मंगलवार) से स्कूल खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेशभर में सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल व हेड मास्टर को लेटर जारी किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रदेश में लगातार ठंड का प्रका धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए स्कूलों को छुट्टियां का फैसला लिया गया है। पहाड़ी इलाकों में तो बारिश होने और बर्फबारी के वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगी है। इसके साथ-साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही है और लोगों को काफी सता रही है और वहीं धुंध ने भी लोगों को काफी परेशान कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ाने की संभावना बताई जा रही है।

वहीं, हरियाणा सरकार की तरफ से 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को सालभर में 127 छुट्टियां मिल सकेंगी। इसमें 52 रविवार और 52 शनिवार भी शामिल है।

Next Story