
HP Board 12th Result 2024: हिमाचल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

HPBOSE HP Board Class 12 Result 2024: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया. बोर्ड ने करीब तीन बजे 12वीं का रिजल्ट जारी किया. बता दें कि इस बार हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 85 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षाओं का आयोजन सुबह की पाली में किया गया था. परीक्षाएं समाप्त होने के बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया था. जिसे अब पूरा करने का बाद आज (29 अप्रैल) को रिजल्ट जारी कर दिया गया.
वहीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल 12वीं के नतीजे 20 मई को जारी किए थे. लेकिन इस बार बोर्ड रिकॉर्ड कम समय में परिणाम जारी कर सकता है. बीते साथ 12वीं की परीक्षा में 79.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में सफलता मिली थी. रिकॉर्ड कम समय में 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए बोर्ड ने तकनीक में भी कई बदलाव किए हैं. जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने के अलावा मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ाना भी शामिल है.
बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 1,03,928 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. जिनमें से 83,418 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस परिणाम में तरनिजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अधिक मार्क्स प्राप्त किए थे. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जबकि 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ ओजस्विनी उपमन्यु ने विज्ञान वर्ग में टॉप किया था. जबकि वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
ऐसे देखें हिमाचल बोर्ड के 12वीं के नतीजे
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/result.aspx पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी जैसे रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि दर्ज कर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.




