राष्ट्रीय

HPSSC Recruitment 2024: हिमाचल में तहसीलदार समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Special Coverage Desk Editor
23 April 2024 8:38 AM GMT
HPSSC Recruitment 2024: हिमाचल में तहसीलदार समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
x
HPSSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC)ने पंचायत ऑफिसर, तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक पदों परवैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

HPSSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC)ने पंचायत ऑफिसर, तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक पदों परवैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चहाते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए मात्र 10दिन का समय बचा है।

योग्‍यता

इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्‍यूनतम आयु 21वर्ष और अधिकतम 35वर्ष होनी चाहिए। 1 जनवरी 2024से उम्र की गणना की जाएगी।

किन पदों पर कितनी भर्तियां

HPPSCने तहसीलदार के 9पदों पर भर्तियां निकाली हैं वहीं एचपी प्रशासनिक सेवा क्‍लास वन के ऑफिसर के लिए 8पद हैं। डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सह प्रोबेशन ऑफिसर के और असिस्‍टेंट रजिस्ट्रार के 3 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। डिस्ट्रिक्ट कंटोलर के लिए 2 और डिस्ट्रिक्ट पंचायत ऑफिसर क्‍लास वन के लिए 1 पद पर भर्तियां निकाली गई हैं। कुल 26पदों पर आयोग की ओर से नियुक्तियां की जानी हैं।

आवेदन शुल्‍क

HPPSCकी इन भर्तियों पर अप्लाई करने के लिए मान्‍य वर्ग और OBC के आवेदकों को 600रुपये की फीस देनी होगी। वहीं ST/SCवर्ग के कैंडिडेट को 150रुपए का शुल्क देना होगा।

सैलरी

HPPSCने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलेरी निर्धारित कि है। तहसीलदार पद के लिए 46000-146500 रुपए की सैलेरी मिलेगी।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story