राष्ट्रीय

Hyderabad Incident: पानी समझकर एसिड से नहा ली लड़की, गंभीर रूप से हुई घायल

Special Coverage Desk Editor
17 May 2024 2:35 PM IST
Hyderabad Incident: पानी समझकर एसिड से नहा ली लड़की, गंभीर रूप से हुई घायल
x
Hyderabad Incident: हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल, ICFAI यूनिवर्सिटी में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा अपने हॉस्टल के बाथरूम में नहाने गई थी लेकिन बाल्टी में किसी ने पानी की जगह एसिड रख दिया जिसके बाद छात्रा ने जैसे ही उसे अपने शरीर पर डाला वो पूरी तरह झुलस गई।

Hyderabad Incident: हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल, ICFAI यूनिवर्सिटी में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा अपने हॉस्टल के बाथरूम में नहाने गई थी लेकिन बाल्टी में किसी ने पानी की जगह एसिड रख दिया जिसके बाद छात्रा ने जैसे ही उसे अपने शरीर पर डाला वो पूरी तरह झुलस गई।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना 16 मई की बताई जा रही है। यूनिवर्सिटी के चौथे फ्लोर पर इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस घटना के बाद पूरे कैंपस के छात्राओं में गुस्सा है। पीड़िता के दोस्त का कहना है कि एसिड के कारण उसकी दोस्त बुरी तरह झुलस गई। इलाज तो जारी है लेकिन हालत बहुत गंभीर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल जारी है।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी में पानी की जगह एसिड क्यों और किसने रखा? स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,मोकिला इंस्पेक्टर ने अपने आधिकारिक बयान में एसिड हमले की संभावना से इनकार कर दिया है। मोकिला इंस्पेक्टर ने कहा है कि हमने घटना की गहनता से जांच की है। इसमें कोई एसिड शामिल नहीं था। ये गर्म पानी से जुड़ी एक दुर्भाग्यपूर्ण वारदात थी। दूसरी तरफ, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। अस्पताल में पीड़िता की हालत पर नजर रखी जा रही है।

Next Story