राष्ट्रीय

15 जून की रेलवे भर्ती परीक्षा को देखते हुए, रेलवे चलाएगा का स्पेशल ट्रेन

Satyapal Singh Kaushik
10 Jun 2022 5:45 PM IST
15 जून की रेलवे भर्ती परीक्षा को देखते हुए, रेलवे चलाएगा का स्पेशल ट्रेन
x
बरौनी से लखनऊ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और 15 जून को आयोजित होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन बरौनी-लखनऊ के बीच तीन फेरों में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल, अप और डाउन की स्थिति

ट्रेन नंबर 05203 बरौनी-लखनऊ रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 15 जून को बरौनी से सुबह 8.20 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.20 बजे, हाजीपुर से 11.15 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.50 बजे और गोरखपुर से 16.00 बजे छूटकर लखनऊ 21.00 बजे पहुंचेगी।

जबकि वापसी यात्रा में 05204 लखनऊ- बरौनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 और 16 जून को लखनऊ से 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, सीवान से 03.15 बजे, छपरा से 04.30 बजे, हाजीपुर से 05.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.05 बजे और समस्तीपुर से 07.05 बजे छूटकर बरौनी 09.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास और स्लीपर क्लास सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

यात्रियों को करना होगा कोविड नियमों का पालन

कोरोना के बढ़ते रफ्तार के चलते इस ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों को कोविड़ के नियमों का पालन करना जरूरी होगा।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story