राष्ट्रीय

India COVID-19 Update: भारत में कोरोना के डराने वाले मामले, बीते 24 घंटे में 752 नए केस, 4 ने तोड़ा दम

Special Coverage Desk Editor
23 Dec 2023 11:28 AM IST
India COVID-19 Update: भारत में कोरोना के डराने वाले मामले, बीते 24 घंटे में 752 नए केस, 4 ने तोड़ा दम
x
भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामालों ने लोगों को एक बार फिर से इस महामारी को लेकर डराने लगे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित बीते 24 घंटे में कोरोना के 752 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 लोगों ने दम तोड़ा है.

India COVID-19 Update: India COVID-19 Update: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामालों ने लोगों को एक बार फिर से इस महामारी को लेकर डराने लगे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित बीते 24 घंटे में कोरोना के 752 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 लोगों ने दम तोड़ा है. जो 21 मई, 2023 के बाद सबसे अधिक है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,420 हो गए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में चार नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 5,33,332 दर्ज की गई. केरल से दो, राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक लोगों की जान गई है. फिलहाल आज के ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है और रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं

Next Story