राष्ट्रीय

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3 लाख के पार, 24 घंटे में 11,458 नए केस 386 की मौत

Arun Mishra
13 Jun 2020 3:55 AM GMT
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3 लाख के पार, 24 घंटे में 11,458 नए केस 386 की मौत
x
अब देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 993 हो गई है.

देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. शनिवार को 11,458 नए मामले सामने आए और 386 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 993 हो गई है, जिसमें 8,884 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भारत में रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं, अब तो हर रोज 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे थे मगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 11,458 रिकॉर्ड नए केस सामने आये हैं और 386 लोगों की मौत हुई है.

देश भर में कुल मरीजों की संख्या 3,08,993; हो गयी है, जिसमें 1,45,779 एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये है कि 1,54,330 लोग ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अब तक 8884 लोगों की कुल मौत हो चुकी हैं.


Next Story