राष्ट्रीय

Corona in India : देश में कोरोना संक्रमण के 1.79 लाख नए केस, पिछले 24 घंटों में 146 मरीजों ने तोड़ा दम

Arun Mishra
10 Jan 2022 3:54 AM GMT
Corona in India : देश में कोरोना संक्रमण के 1.79 लाख नए केस, पिछले 24 घंटों में 146 मरीजों ने तोड़ा दम
x
वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,695 नए मामले देख गए. पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां 24,287 नए मामले सामने आए.

Corona in India : भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों (Corona Cases) से देशभर में खौफ पसर गया है. दो हफ्ते पहले तक जहां लोग एक सामान्य जीवन जी रहे थे. वहीं अब फिर से वो चारदीवारी में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. रोजाना देशभर से संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के 1.79 लाख

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए. जबकि इस दौरान 46,569 मरीज ठीक हुए और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

रविवार को महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से कोविड-19 के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 44,388 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दिल्ली में संक्रमण के 22,751 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,695 नए मामले देख गए. पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां 24,287 नए मामले सामने आए और तमिलनाडु में संक्रमण के 12,895 नए मामले रिकॉर्ड हुए.

दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मी कोरोना पॉजिटिव

जनसंपर्क अधिकारी (PRO) और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

Next Story