राष्ट्रीय

CoronaVirus Update: देश में 24 घंटे में मिले 70 हजार नए कोरोना मरीज, 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस

Arun Mishra
14 Jun 2021 4:03 AM GMT
CoronaVirus Update: देश में 24 घंटे में मिले 70 हजार नए कोरोना मरीज, 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस
x
अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की जान गई है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Cases in India) की दूसरी लहर में काबू में नजर आ रही है. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के नए मामले में 30% की कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 70 हजार 421 नए कोरोना केस आए. इस दौरान 3921 लोगों की मौत हुई. 1 लाख 19 हजार 501 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की जान गई है. फिलहाल 9 लाख 73 हजार 158 एक्टिव केस हैं.

कोरोना से साप्ताहिक मौत में 19% की बढ़ोतरी

कोरोना से होने वाली साप्ताहिक मौत में 19% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी की वजह मौतों का पुराना आंकड़ा है. मौत के बैकलॉग आंकड़े में महाराष्ट्र और बिहार सबसे आगे हैं. पिछले सात दिन में 25 हजार मौते दर्ज की गई हैं. इनमें से 12573 मौतें पुरानी हैं.

अबतक लगी कितनी वैक्सीन? हुई कितनी टेस्टिंग?

13 जून तक देशभर में 25 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 14 लाख 99 हजार टीके लगाए गए. अबतक करीब 38 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

Next Story