राष्ट्रीय

भारत का मिग-29K एयरक्राफ्ट क्रैश, एक पायलट लापता – नेवी ने दिए जांच के आदेश

Arun Mishra
27 Nov 2020 6:23 AM GMT
भारत का मिग-29K एयरक्राफ्ट क्रैश, एक पायलट लापता – नेवी ने दिए जांच के आदेश
x
भारतीय नेवी की तरफ से बताया गया कि यह हादसा 26 नवंबर को हुआ.

नई दिल्ली : भारतीय नेवी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. नेवी ने बताया कि हमारा एक मिग-29K एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त (MiG-29K Accident) हो गया है, जिसमें दो पायलट सवार थे. इसमें से एक को खोज लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है. नेवी ने बताया कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है. भारतीय नेवी की तरफ से बताया गया कि यह हादसा 26 नवंबर को हुआ.

बता दें कि इससे पहले भी मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. मई महीने में पंजाब में के चुहारपुर गांव में भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गई थी. लेकिन इस दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा था.

इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में नौसेना का एक मिग-29के विमान गोवा तट के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. तब फाइटर प्लेन नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. पिछले साल 16 नवंबर को, मिग-29के प्रशिक्षण विमान दक्षिण गोवा जिले के वरना गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस वक्त दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे.

Next Story