
विदेश घूमने वालों के लिए खुशखबरी : मलेशिया समेत इन 19 देशों में भारतीयों को नहीं लगेगा वीज़ा!

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की है कि भारतीय नागरिक एक दिसंबर से मलेशिया में बिना वीज़ा के आ सकते हैं और 30 दिनों तक रह सकते हैं. अनवर ने यह घोषणा रविवार को पीपल्स जस्टिस पार्टी की कांग्रेस को संबोधित करते हुए की. मलेशियाई प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि भारतीयों के लिए बिना वीज़ा की एंट्री की सुविधा कब तक रहेगी.
मलेशियाई सरकार के डेटा के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के बीच भारत से 283,885 पर्यटक आए. इसी अवधि में भारत से 2019 में 354,486 पर्यटक मलेशिया आए थे. आपको बतादें थाईलैंड और श्रीलंका भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीयों को वीज़ा फ्री एंट्री की सुविधा दे चुके हैं.
वे देश जहाँ भारत को मिलती है वीज़ा फ़्री एंट्री
अब भारतीय नागरिकों को 19 देशों में प्रवेश के लिए वीज़ा लेने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपके पास पासपोर्ट है तो इन 19 देशों की यात्रा बिना वीज़ा के कर सकते हैं.
इसके अलावा, विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 26 देशों में भारतीयों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा है. 25 देशों के लिए ई-वीज़ा लेना पड़ेगा और 11 देशों में प्रवेश के लिए वीज़ा ऑन अराइवल या ई-वीज़ा, दोनों में से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है.
यहां भारतीय नागरिक बिना वीज़ा जा सकते हैं-
बारबाडोस
निउए आइलैंड
भूटान
सैंट विन्सेंट एंड द ग्रेनाडींस
डोमिनिका
समोआ
ग्रेनाडा
सेनेगल
हैती
सर्बिया
हॉन्ग कॉन्ग
त्रिनिदाद एंड टोबैगो
मालदीव
थाइलैंड
मॉरिशस
श्रीलंका
मॉन्टसेराट
मलेशिया
नेपाल
पिछले महीने थाइलैंड ने भी एलान किया था कि भारत और ताइवान के पर्यटक बिना वीज़ा के छह महीने के लिए उसके यहाँ आ सकते हैं. यह योजना इस साल 10 नवंबर से 10 मई, 2024 तक जारी रहेगी.




