राष्ट्रीय

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 23,000 पार, 4749 हुए ठीक, अब तक 718 की मौत

Arun Mishra
24 April 2020 3:58 AM GMT
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 23,000 पार, 4749 हुए ठीक, अब तक 718 की मौत
x
पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस आये हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

मोदी सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिली है और बीते दस दिन में रोगियों के ठीक होने की दर लगभग दोगुनी हुई है. हालांकि सरकार ने कहा कि महामारी से निपटने के लिये जांच की गति बढ़ाने की जरूरत है. इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 23,077 हो गई है, 17610 एक्टिव केस हैं और 4749 मरीज ठीक हो चुके हैं. अबतक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस आये हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिनमें से अबतक 686 लोगों की मौत हो चुकी है.



मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन के डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम के तीन और कर्मचारी करोना पॉजिटिव पाए गए. पहले दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गई था. उसमे यह तीन सफाई कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए.

अहमदाबाद सुरत और राजकोट को कर्फ्यू से मुक्ति दी गई ,कोरोना के बहुत ज्यादा केस के चलते चिन्हित इलाको में लगाया गया था कर्फ्यू , आज सुबह 6 बजे से खत्म हुआ कर्फ्यू.

सीकर में कोरोना फॉजिट व्यक्ति की मौत प्रशासन में मचा हड़कंप कोरोना पोजिटिव रोगियों की संख्या हुई चार कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया

Next Story