राष्ट्रीय

देश मे कोरोना से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 64 लाख के पार

Arun Mishra
3 Oct 2020 4:09 AM GMT
देश मे कोरोना से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 64 लाख के पार
x
कोरोना से अब तक कुल 1,00,842 मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है. कोरोना से अब तक कुल 1,00,842 मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 79,476 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 64,73,544 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में वायरस की वजह से 1069 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 1,00,842 मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या भी 54 लाख पार हो गई है.

Next Story