
Jammu Kashmir News: पुंछ में धार्मिक स्थल के पास धमाके से अफरा-तफरी, आतंकी हमले का अंदेशा, सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पूंछ से एक बार फिर धमाके की खबर सामने आई है। ब्लास्ट के बाद अफरातफरी मच गई। खबर के अनुसार, इस धमाके को आतंकी हमला माना जा रहा है। यह हमला जिस स्थान पर हुआ है उससे कुछ ही दूरी पर अस्पताल और धार्मिक स्थल है। ब्लास्ट में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। धमाके की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
पूंछ में तेज धमाके के बाद दहले लोग
मिली जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे के आसपास यह धमाका हुआ है। आला अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। ताकि जांच के बाद हमले में उपयोग किए गए बम का पता लग सकेगा। लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने चाइनीज ग्रेनेट फेक कर हमला किया था। जब टीम जांच करने के बाद फोरेंसिक रिपोर्ट तब पता चलेगा कि यह ब्लास्ट किस प्रकृति का था।
सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला
ब्लास्ट होने के बाद अफरातफरी मच गई। सुरक्षाबल ने इलाके को सील कर दिया है और जांच भी शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस के साथ ।FSL की टीम भी जांच में जुटी हुई है। फिलहाल इस धमाके को आतंकी हमला माना जा रहा है।




