लाइफ स्टाइल

जियो ने बाजार में पेश किया तीन पोस्टपेड प्लान

Satyapal Singh Kaushik
1 Jun 2022 11:30 AM IST
जियो ने बाजार में पेश किया तीन पोस्टपेड प्लान
x
जियोफाई ग्राहकों को मिलेगा लाभ

रिलायंस जियो ग्राहक अब बिना 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदे ही तीन नए मंथली रीचार्ज प्लांस एंजॉय कर सकते हैं। ये प्लांस अलग-अलग डाटा लिमिट के साथ आते हैं। बेस प्लान की कीमत Rs 249 है जिसमें 30GB डाटा मिलता है जबकि दो अन्य प्लांस 40GB और 50GB डाटा ऑफर करते हैं।

ग्राहक इन प्लांस के साथ JioFi पोर्टेबल डिवाइस को फ्री में पा सकते हैं।

Rs 249 पोस्टपेड रिचार्ज प्लान 30GB डाटा और एक महीने की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा, Rs 299 के पोस्टपेड प्लान में 40GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, Rs 349 के प्लान में 50GB डाटा मिलता है। तीनों प्लांस 1 महीने की वैधता के साथ आते हैं। मंथली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है।

तीन नए पोस्टपेड प्लांस Rs 249, Rs 299 और Rs 349 की कीमत में आए हैं और रिटर्न या यूजर बेसिस पर फ्री 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट के साथ आते हैं।

नया 4G वायरलेस हॉटस्पॉट नेनों सिम के साथ आता है और यूजर्स को 6 घंटे तक की सर्फिंग ऑफर करता है वो भी 150Mbps के साथ। आप इसमें बिल्ट-इन माइक्रो-USB पोर्ट के ज़रिए इसे एक साथ 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। डिवाइस का मेजरमेंट 85x55x16mm है और इसे 2,300mAh बैटरी दी गई है।

जियो प्लान की ख़ास बातें

*उपभोक्ताओं को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट फ्री में मिलेगा।

*JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट नैनो सिम को सपोर्ट करता है।

*JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीद पर 3 नए मासिक पोस्टपेड प्लान्स पेश किए हैं।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story