राष्ट्रीय

कैलाश सत्यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन देशभर में मनाएगा बच्चों के साथ संविधान दिवस

Shiv Kumar Mishra
25 Nov 2021 3:31 AM GMT
कैलाश सत्यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन देशभर में मनाएगा बच्चों के साथ संविधान दिवस
x

कैलाश सत्यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन (केएससीएफ) देशभर के 20 राज्‍यों के 410 से अधिक जिलों में सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर बच्‍चों के साथ 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाएगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में बच्‍चे सरल और स्थानीय भाषा में संविधान की प्रस्‍तावना का पाठ करेंगे। बच्‍चों को भारतीय संविधान में उल्लिखित अधिकारों, कर्तव्‍यों और उनकी मुख्‍य विशेषताओं से भी अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर बच्चे संविधान में उल्लेखित कर्तव्यों और अधिकारों के पालन की शपथ भी लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन राज्य के मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें निजी और सरकारी स्कूल, आंगनवाडी और चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन समेत बाल मित्र ग्राम, बाल मित्र मंडल सहित देश के लाखों बच्चे शामिल होंगे। इसमें बड़े पैमाने पर दूर दराज के अति पिछड़े इलाके में रहने वाले बच्चों से लेकर आदिवासी, वंचित और हाशिए के बच्चे भी शामिल होंगे।

कैलाश सत्यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकारों के अलावा बड़े पैमाने पर गैरसराकरी संगठन भी हिस्सा लेंगे। ये कार्यक्रम पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, असम, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम हमारे बच्चों में संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को स्थापित करने और उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाएगा। नई पीढ़ी को इस बात से अवगत कराया जाएगा कि देश की एकता, अखंडता और गरिमा की हर हाल में रक्षा करनी है। गौरतलब है कि भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1949 में 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्‍वीकार किया गया, जो 26 जनवरी 1950 से प्रभाव में आया।

Next Story