राष्ट्रीय

Kangana Ranaut : हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रतिभा सिंह, कंगना की उम्मीदवारी के बाद लिया फैसला

Special Coverage Desk Editor
25 March 2024 7:47 PM IST
Kangana Ranaut : हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रतिभा सिंह, कंगना की उम्मीदवारी के बाद लिया फैसला
x
Kangana Ranaut:हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत की उम्मीदवारी के बाद समीकरण बदलते दिख रहे हैं. मंडी सीट से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुकीं प्रतिभा सिंह मंडी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.

Kangana Ranaut:हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत की उम्मीदवारी के बाद समीकरण बदलते दिख रहे हैं. मंडी सीट से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुकीं प्रतिभा सिंह मंडी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया जबकि कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया गया है. बता दें कि कंगना ने पिछले साल ही कह दिया था भगवान के कृपा से अगर सबकुठ ठीक रहा तो वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

बता दें कि कंगना और भारद्वाज की उम्मीदवारी के साथ ही बीजेपी हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है. भाजपा शिमला और हमीरपुर सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने अभी तक हिमाचल प्रदेश की लिस्ट जारी नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक छह लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 57 उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं, चौथी लिस्ट में 46, पांचवी लिस्ट में 3 और छठी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वही, चौथी लिस्ट में अजय राय बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में हैं.

वहीं, पांचवीं लिस्ट में कांग्रेस ने जयपुर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया था. जयपुर सीट से घोषित सुनील शर्मा की जगह अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. काग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की छठी लिस्ट में कोटा से BJP के बागी उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया है.

Next Story