राष्ट्रीय

Karan Johar News: फिल्ममेकर करण जौहर का उड़ा मजाक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कलाकार का छलका दर्द

Special Coverage Desk Editor
6 May 2024 8:16 AM GMT
Karan Johar News: फिल्ममेकर करण जौहर का उड़ा मजाक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कलाकार का छलका दर्द
x
Karan Johar News: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर अपने क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Karan Johar News: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर अपने क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां एक तरफ करण जौहर के लेटेस्ट पोस्ट ने नेटीजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बार फिल्ममेकर ने किसी पर नाराजगी नहीं जाहिर की है, बल्कि अपने दुख को बयां किया है। करण जौहर ने क्रिप्टिक पोस्ट में दिल की बात लिखी है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक शो में उनका मजाक उड़ाया गया हैं।

करण जौहर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

बता दें कि करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। जहां फिल्ममेकर ने लिखा कि मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलिविजन देख रहा था। मैंने एक रिएलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो एक तथाकथित रिस्पेक्टेबल चैनल पर आता है। एक कॉमिक आर्टिस्ट मेरी बहुत बुरी मिमिक्री कर रहा है। मैं ऐसा ट्रोल्स से उम्मीद कर सकता हूं या फिर उन लोगों से जो अपना चेहरा छुपा कर, नाम छुपाकर कुछ भी कहते हैं। लेकिन जब वह लोग अपनी ही इंडस्ट्री से हैं। वो भी ऐसे इंसान जो लगभग 25 सालों से ज्यादा से इंडस्ट्री का हिस्सा है। आपका इस तरह से करना दिखाता है कि मह कैसे वक्त में जी रहे हैं। अब मुझे यह गुस्सा नहीं दिलाता बल्कि मुझे दुख देता है।

वहीं करण जौहर का लेटेस्ट क्रिप्टिक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही नेटीजन्स इस बात के कयासबाजी में लग गए है कि फिल्ममेकर का निशान किस पर हैं। इसके साथ ही करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो कलाकार की आखिरी फिल्म योद्धा थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा,राशी खन्ना और दिशा पाटनी अहल किरदार में नजर आए थे।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story