राष्ट्रीय

Hostel Mess का खाना खाकर छात्रों को हुई समस्या, मचा हड़कंप, 137 अस्पताल में भर्ती

Special Coverage Desk Editor
7 Feb 2023 10:04 AM IST
Hostel Mess का खाना खाकर छात्रों को हुई समस्या, मचा हड़कंप, 137 अस्पताल में भर्ती
x
Karnataka: Karnataka : कर्नाटक के मंगलुरु के एक कॉलेज में मेस का खाना खाने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ गयी. करीब 137 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र सिटी नर्सिंग एंड पैरामेडिक कॉलेज के बताये जा रहे हैं.

Karnataka: Karnataka : कर्नाटक के मंगलुरु के एक कॉलेज में मेस का खाना खाने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ गयी. करीब 137 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र सिटी नर्सिंग एंड पैरामेडिक कॉलेज के बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन छात्रों ने अपनी होस्टल मेस में खाना खाया था. जिसके बाद छात्रों को पेट दर्द और उल्टी होने लगा. जब छात्रों की हालात बिगड़ी तो सभी को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया था. बाद में छात्रों के माता-पिता को इसकी जानकारी दी गयी.

पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद छात्रों को अस्पताल में किया गया भर्ती

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 137 छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन और उल्टी की शिकायत की. इसके बाद उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 137 छात्रों को पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 52 छात्रों को एजे अस्पताल में एडमिट किया गया है. जबकि 18 को केएमसी ज्योति में, 14 को यूनिटी अस्पताल में, 8 को सिटी अस्पताल में, तीन को मंगला अस्पताल में और 2 एफआर मूलर्स अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Next Story