राष्ट्रीय

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live Updates: PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, जल लेकर जाएंगे काशी विश्वनाथ

Arun Mishra
13 Dec 2021 6:55 AM GMT
Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live Updates: PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, जल लेकर जाएंगे काशी विश्वनाथ
x
सदियों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समेटे पुरातन नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का भव्य और दिव्य स्वरूप आज लोगों के सामने आ रहा

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम ( Kashi Vishwanath corridor) का लोकापर्ण करने जा रहे हैं. इस मौके को केंद्र और यूपी सरकार ने विशाल और व्यापक कार्यक्रम बना दिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी शासित राज्यों के 12 सीएम और 9 डिप्टी सीएम वाराणसी पहुंच गए हैं.

PM Modi in Varanasi: सदियों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समेटे पुरातन नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का भव्य और दिव्य स्वरूप आज लोगों के सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम ( Kashi Vishwanath corridor) का लोकापर्ण करने जा रहे हैं. इस मौके को केंद्र और यूपी सरकार ने विशाल और व्यापक कार्यक्रम बना दिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी शासित राज्यों के 12 सीएम और 9 डिप्टी सीएम वाराणसी पहुंच गए हैं.

पीएम मोदी थोड़ी ही देर पहले ललिता घाट पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम ने गेरुआ वस्त्र धारण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी लगाई.

काशी पहुंचकर अभिभूत हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे की तस्वीरें शेयर की है. पीएम मोदी ने कहा है कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए.

रो-रो बोट से पीएम मोदी ललिता घाट के लिए निकले

खिड़किया घाट पर भ्रमण करने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी रो-रो बोट से ललिता घाट के लिए निकले हैं. गंगा नदी के दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ है. पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत कर रहे हैं.



Next Story