राष्ट्रीय

KBC 2024 Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सीजन का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कल से, ऐसे करें रजिस्‍टर

Special Coverage Desk Editor
26 April 2024 9:01 AM GMT
KBC 2024 Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सीजन का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कल से, ऐसे करें रजिस्‍टर
x
KBC Registration 2024: केबीसी का इंतजार खत्म हो गया है। जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में देवियों और सज्जनों..सुनाई देगा।

KBC Registration 2024: केबीसी का इंतजार खत्म हो गया है। जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में देवियों और सज्जनों..सुनाई देगा। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 16 के लिए आज यानी 26 अप्रैल की रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरु हो रहे हैं। तो आईये आपको फटाफट बताते हैं कि आप केबीसी के सीजन 16 (KBC 16) में भाग कैसे ले सकते हैं।

तीन तरीकों से कर सकते हैं KBC के लिए रजिस्ट्रेशन

केबीसी सीजन 16 (KBC Season 16) के लिए रजिस्ट्रेशन SonyLIV ऐप और SMS के जरिए भी कर सकते हैं। बता दें कि इसमें हर रोज आपसे एक सवाल पूछा जाएगा। सवाल का जवाब एसएमएस या सोनीलिव ऐप के जरिए देना होता। आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री होती है।

1. SonyLIV ऐप से KBC के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप-1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से SonyLIV ऐप को डाउनलोड करें।
  • स्टेप-2: सोनी लिव ऐप को स्मार्टफोन में ओपन करें और केबीसी के लिंक पर टैप करें।
  • स्टेप-3: आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन क्वैश्चन का सही उत्तर देना होगा।
  • स्टेप-4: इसके बाद आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • स्टेप-5: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने का मैसेज मिलेगा।

2. SMS के जरिए करें KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप-1: SMS के जरिए जवाब भेजने की लागत 3 रुपये है। हालांकि JIO फोन यूजर्स के लिए यह फ्री है। हालांकि आपको निर्धारित समय सीमा के भीतर ही सही जवाब देना होगा।
  • स्टेप-2: एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, वोडाफोन-आइडिया यूजर्स 50903 पर एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

3. कैसे करें मोबाइल से केबीसी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप-1: केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन का यह सबसे पुराना तरीका है। इसमें आपको एक नंबर पर कॉल करके सही जवाब देना पड़ेगा।
  • स्टेप-2: अपने मोबाइल नंबर से आपको 50525252 पर कॉल करके टीवी पर पूछे सवाल का सही जवाब 1 से 4 दबाकर देना होता है।
  • स्टेप-3: इसके बाद आपको नाम, आयु और लिंग जैसी जानकारी देनी होगी।

आप ऐसे पहुंचेंगे हॉट शीट तक

कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) के बाद आपको स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा।

  • 1. केबीसी के लिए सलेक्शन का पहला स्टेप आइडेंटी वेरिफिकेशन का होता है। इसके लिए केबीसी की टीम कैंडिडेट के साथ फोन में बात करती है।
  • 2. वेरिफिकेशन के बाद ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड सलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट को अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाइ करना होता होता है।
  • 3. इसके बाद कैंडिडेट को क्विज टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। अगर वे सफल होते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद कुछ 10 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
  • 4. शो में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को एक और क्विज राउंड में हिस्सा लेना पड़ता है, फिर विजेता को अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने का मौका मिलता है।

प्रोमो से हुआ एक्साइटमेंट लेवल हाई

सोनी टीवी ने केबीसी (KBC 16) के नए सीजन को लेकर शो का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक क्लिप के साथ होती है। जिसमें वे भावुक नजर आ रहे हैं।

इस क्लिप में अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं कि वे इस मंच से आखिरी बार कह रहे हैं…शुभरात्रि। हालांकि इसके बाद प्रोमो में जो वाइस ओवर है उसने फैंस में शो को लेकर एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है।

क्या अमिताभ बच्चन ही करेंगे होस्ट?

अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली क्लिप के बाद तुरंत एक आवाज आती है,”आप जो शुरू करते हैं उसका अंत भी होता है और इसे कोई टाल नहीं सकता, लेकिन जब आपको इतने सारे लोग प्यार करते हैं, तो वापस न लौटना असंभव है। इससे लग रहा है कि एक बार फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस कौन बनेगा करोड़पति (KBC Registration 2024) शो को होस्ट करने वाले हैं।

केबीसी में हिस्सा लेने वालों को कितना पुरस्कार मिलेगा

  • कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के पिछले सीजन में विजेता के लिए 7 करोड़ रुपये तक ईनाम की राशि तय की गई थी।
  • सोनी ने फिलहाल आगामी सीजन के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान नहीं किया गया है। संभव है कि ईनाम की राशि पिछले सीजन के समान ही हो सकते हैं।
Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story