राष्ट्रीय

Khalistani Pannu: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी संसद भवन पर हमले की गीदड़ भभकी, भारत सरकार का आया जवाब

Special Coverage Desk Editor
7 Dec 2023 9:56 PM IST
Khalistani Pannu: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी संसद भवन पर हमले की गीदड़ भभकी, भारत सरकार का आया जवाब
x
Khalistani Pannu: खालिस्तानी आतंकी के चलते हाल ही में अमेरिका ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस बीच पन्नू की धमकी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है.

Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से भारत की संसद भवन पर हमले की धमकी आई थी. इस मुद्दे पर अब भारत का जवाब आ गया है. भारत सरकार ने कहा है कि किसी भी आतंकवादी या चरमपंथी की ओर से भारत या भारत के राजनयिकों या संपत्तियों के खिलाफ दी जा रही किसी भी प्रकार की धमकी को लेकर हमने अपने सहयोगी देशों से बात की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमने अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया है और हम समय-समय पर इस मामले को उठाते रहते हैं.

गौरतलब है कि खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह पन्नू ने दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मेरी हत्या करने की कोशिश की गई, जो नाकाम हुई. 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करके मैं उसका जवाब दूंगा. बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को ही संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों का बड़ा हाथ था.

बता दें कि पन्नू ने यह धमकी अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से भारत पर लगाए गए गंभीर आरोप के बाद दी है. एक सप्ताह पहले ही अमेरिका न्याय विभाग ने कहा था कि एक भारतीय नागरिक जो भारत सरकार का कर्मचारी भी है, उसने न्यूयॉर्क शहर के एक निवासी की हत्या की साचिश रची थी. अमेरिका की ओर पन्नू का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन इशारा पन्नू की ओर ही था. क्योंकि पन्नू अमेरिका के न्यूयार्क में ही रहता है.

आज वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पन्नू की धमकियों से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पन्नू भारतीय एजेंसियों की ओर से वांटेड घोषित है. उसकी ओर से जो धमकी दी जा रही है, उसके बारें में निश्चित रूप से हमने अपने साझेदारों को अवगत करा दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा सहयोग को लेकर बातचीत जारी है. इनमें से कुछ में हमने परिणाम देखे हैं, कुछ में इसका परिणाम नहीं दिखने को मिला. यह एक प्रक्रिया है, जो जारी है.

Next Story