
Kushal Tandon: कुशाल टंडन ने किया शिवांगी जोशी संग रिश्ते का ऐलान, अदाकारा ने भी इस अंदाज में दिया जवाब

Kushal Tandon: छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन अपने निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में रहे है। बीते दिनों खबर सामने आई थई कि कुशाल टंडन अपनी को-एक्ट्रेस और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी संग जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से खबरें सामने आ रही थी। लेकिन दोनों में उन वायरल खबरों को महज एक अफवाह बताया था। अब कुशाल के नए पोस्ट ने इस बात को साबित कर दिया है कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं।
एक्टर का ये पोस्ट हुआ वायरल
दरअसल, शिवांगी जोशी के बर्थडे के मौके पर कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर से ज्यादा एक्टर के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कैप्शन में कुशाल ने लिखा है कि हैपी बर्थडे माई गॉर्जियस। इसके आगे उन्होंने शिवांगी जोशी के लिए काइंड,केयरिंग और फनी जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए बताया कि उनके अंदर वो सारी खूबियां है, जो एक लड़की के अंदर होनी चाहिए।
शिवांगी ने दिया ये जवाब
इतना ही नहीं अपने कैप्शन में कुशाल ने ये भी लिखा कि, मैं तुम्हें अपनी लाइफ में पाकर काफी खुश हूं। साथ में कई और जन्मदिन और खूबसूरत यादें बनाते हैं। एक्टर के इस पोस्ट पर शिवांगी ने भी रिएक्ट करते हुए दिल बनाया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की लाइन लगा दी है। हर किसी का यही कहना है कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। फैन्स इस जोड़ी को साथ देखकर काफी खुश हैं।
वहीं माना जाता है कि कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी सीरियल बरसातें के दौरान करीब आए थे। शो में दोनों का लीड रोल था और दोनों के बीच गहरा प्यार दिखाया गया था। शो तो खत्म हो चुका है, लेकिन दोनों की लव-स्टोरी शुरू हो चुकी है। जब कुशाल और शिवांगी की शादी की खबर सामने आई थी तब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए कहा था कि उनकी शादी हो रही है और उन्हें ही नहीं पता।




