राष्ट्रीय

Lakhimpur Kheri Crime: होली पर प्रधान के इकलौते बेटे की हत्या, शराब को लेकर विवाद में दोस्त ने मारी गोली

Special Coverage Desk Editor
27 March 2024 12:20 PM IST
Lakhimpur Kheri Crime: होली पर प्रधान के इकलौते बेटे की हत्या, शराब को लेकर विवाद में दोस्त ने मारी गोली
x
Lakhimpur Kheri Crime: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे कुछ युवकों में देर शाम शराब पार्टी चल रही थी, पार्टी के दौरान दो युवकों में आपसी बहस हो गई।

Lakhimpur Kheri Crime: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे कुछ युवकों में देर शाम शराब पार्टी चल रही थी, पार्टी के दौरान दो युवकों में आपसी बहस हो गई। इसके बाद एक युवक ने असलहे से दूसरे युवक पर फायर कर दी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई वहीं। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में मौके से बियर की बोतल और सिगरेट बरामद की है साथ ही सभी तथ्यों को देखकर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। मृतक का नाम उज्जवल बताया जा रहा है। पार्टी के दौरान अभिषेक उज्जवल वाजपेई पर उसके गिलास में कम शराब देने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा।

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम मौके पहुंचे। उन्होंने कहा कि दो लोगों के बीच विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है।

Next Story