Archived

LIVE: RSS मुख्यालय में प्रणव मुखर्जी, 'विजिटर्स बुक में लिखा हेडगेवार भारत के महान सपूत'

Arun Mishra
7 Jun 2018 6:27 PM IST
LIVE: RSS मुख्यालय में प्रणव मुखर्जी, विजिटर्स बुक में लिखा हेडगेवार  भारत के महान सपूत
x
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शाम करीब 6.30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

नागपुर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। वहां आरएसएस संस्थापक हेडगेवार के घर गए और उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर मुखर्जी ने वीजिटर्स बुक में हेडगेवार को महान सपूत बताते हुए लिखा- मैं यहां पर भारत के महान सपूत को नमन करने आया हूं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शाम करीब 6.30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।



इस दौरान करीब 700 स्वयंसेवक वहां पर मौजूद रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति यहां करीब 20 मिनट तक अपना संबोधन देंगे। प्रणब दा के भाषण की घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले बुधवार को जब प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंचे, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह भैयाजी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उनके साथ नागपुर महानगर संघचालक राजेशजी लोया और विदर्भ प्रांत के सह कार्यवाह अतुल मोघे भी उपस्थित थे।
उधर, प्रणब दा के इस कार्यक्रम को लेेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति के आरएसएस मुख्यालय नागपुर जाने पर अपनी असहमति जताते हुए अहमद पटेल ने कहा कि वे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के काफी करीबी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की ओर सेे ट्वीटर पर पूर्व राष्ट्रपति के नागपुर दौरे के विरोध में लिखी गई बातों पर भी अपने विचार रखे।
इससे पहले कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि उनके पिता बीजेपी और संघ परिवार को फर्जी स्टोरीज प्लांट करने का एक मौका दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तस्वीरों का इस्तेमाल फर्जी कहानियां बनाने में किया जा सकता है।

शर्मिष्ठा ने अपने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों और प्रणब के नागपुर जाने पर ट्वीट कर कहा, 'नागपुर जाकर आप बीजेपी और आरएसएस को आज जैसी फर्जी स्टोरीज प्लांट करने और अफवाहें फैलाने की खुली छूट देने जा रहे हैं और कहीं न कहीं उन पर यकीन भी कर लिया जाएगा और यह तो सिर्फ शुरुआत है। ' उन्होंने कहा, 'आपके भाषण को भुला दिया जाएगा, बस तस्वीरें याद रहेंगी और उन्हें फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा।'
आपको बता दें संघ की शुरुआत साल 1925 में विजय दशमी के दिन डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के घर से हुई थी।

Next Story