राष्ट्रीय

LIVE: देश भर में जन्माष्टमी की धूम, श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Arun Mishra
3 Sept 2018 11:51 AM IST
LIVE: देश भर में जन्माष्टमी की धूम, श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों का लगा तांता
x
Lord Krishna's 'Janmabhoomi
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। पूरे देश में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है?
नई दिल्ली : देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। पूरे देश में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। लोग नंदलाल राधा के श्याम के रंग में रंग चुके हैं। आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था। इस बार की जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी। आज मंदिरों और ब्राह्मणों के घर पर जन्माष्टमी मनाई जाएगी और कल वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाएंगे।

LIVE अपडेट्सः

# राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

# मुम्बई के बोरीवाली में दही हांडी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

# भोपाल के श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के इस पर्व को लेकर सालों से इंतजार रहता है। और जब भी जन्माष्टमी आती है वो इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाते हैं।

# मुंबई के दादर में दही हांडी फोड़ने की तैयारी करते हुए लोग।







Next Story