राष्ट्रीय

कोविड-19 : बंगाल के जिले में लगा लॉकडाउन, बिहार अलर्ट मोड पर; केरल में भी 9 हजार से अधिक मामले दर्ज

Desk Editor
29 Oct 2021 7:15 AM GMT
कोविड-19 : बंगाल के जिले में लगा लॉकडाउन, बिहार अलर्ट मोड पर; केरल में भी 9 हजार से अधिक मामले दर्ज
x
आइसीएमआर की ओर से भी बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए चिट्ठी लिखी है

नई दिल्ली: डब्ल्यूएचओ ने अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए सावधानी बरतते रहें और सुरक्षित रहें ।

लगातार बढ़ती महामारी लोगों की आर्थिक कमर तोड़ कर रख दी है जहां रूस में बढ़ते केसों के कारण लोकडाउन लगा दिया गया है तो वहीं भारत के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

आइसीएमआर की ओर से भी बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए चिट्ठी लिखी है।पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लिए लोकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी। दुर्गा पूजा के बाद से बंगाल में कोरोना के मामलों में एक बार बढ़ोतरी देखी गई है।

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में जहां हर दिन औसत 15 संक्रमित मिल रह थे। वहीं हाल ही में पिछले सात दिनों की स्थिति पर नजर डालें तो रोजाना 29 मरीज मिल रहे हैं।

Next Story