राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज जारी हुआ नोटिफिकेशन, 102 सीटों के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

Special Coverage Desk Editor
20 March 2024 10:18 AM GMT
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज जारी हुआ नोटिफिकेशन, 102 सीटों के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
x
Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. चुनाव आयोग ने पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. चुनाव आयोग ने पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. अब 102 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार आज से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी.

इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इस चरण में जिन राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं वहां उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, जिसके तहत देशभर में सात चरणों में मतदान होगा.

पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. सातवां चरण जोड़ा जाएगा.

चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च निर्धारित की गई है.

बता दें कि बिहार में त्योहार के चलते शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हुआ है, यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है वहीं स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी। जानकारी दे दें कि बिहार के कैंडिडेट अपना नाम 2 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे।

फेस 1 में इन राज्यों में वोटिंग

  1. -मध्य प्रदेश में पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
  2. -यूपी की 8 लोकसभा सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग होनी है।
  3. -बिहार 4 सीटों पर वोटिंग
  4. -राजस्थान 12 सीटों पर वोटिंग
  5. -तमिलनाडु 39 सीटों पर वोटिंग
  6. -पश्चिम बंगाल 3 सीटों पर वोटिंग
  7. -उत्तराखंड 5 सीटों पर वोटिंग
  8. -महाराष्ट्र 5 सीटों पर वोटिंग
  9. -असम 5 सीटों पर वोटिंग
  10. -मणिपुर 2 सीटों पर वोटिंग
  11. -अरुणाचल प्रदेश 2 सीटों पर वोटिंग
  12. -मेघालय 2 सीटों पर वोटिंग
  13. -त्रिपुरा 1 सीटों पर वोटिंग
  14. -नागालैंड 1 सीटों पर वोटिंग
  15. -लक्षद्वीप 1 सीटों पर वोटिंग
  16. -अंडमान निकोबार 1 सीटों पर वोटिंग
  17. -मिजोरम 1 सीटों पर वोटिंग
  18. -पुडुचेरी 1 सीटों पर वोटिंग
  19. -छत्तीसगढ़ 1 सीटों पर वोटिंग
  20. -सिक्कीम 1 सीटों पर वोटिंग
  21. -जम्मू-कश्मीर 1 सीटों पर वोटिंग

4 जून को आएंगे नतीजे

नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि वह निष्पक्ष, स्वतंत्र और सुरक्षित लोकसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे. नामांकन की जांच 28 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story