राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव-2024: पहले फेज की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी

Special Coverage Desk Editor
17 April 2024 2:59 PM IST
लोकसभा चुनाव-2024: पहले फेज की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी
x
Lok Sabha Election 2024: बुधवार (17 अप्रैल 2024) शाम 6 बजेलोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार थम जाएगा। सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर मतदान से 48 घंटे पहले रोक लग जाएगी।

Lok Sabha Election 2024: बुधवार (17 अप्रैल 2024) शाम 6 बजेलोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार थम जाएगा। सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर मतदान से 48 घंटे पहले रोक लग जाएगी। पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन चुनावी रण में जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे। बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान होगा।

कहां-कहां होगी पहले चरण में वोटिंग

19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की तरफ से पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण के मतदान सुबह छह बजे से शुरु हो जाऐंगे। 102 सीटों में सबसे अधिक तमिलनाडु की 39 सीटें हैं। वहीं, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, असम की 4, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू कश्मीर,छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा।

प्रियंका करेंगी रोड शो

लोकसभा चुनाव के प्रचार का आज आखरी दिन है। वहीं, प्रियंका गांधी आज पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में रोड शो करेंगी। पश्चिमी यूपी की आठ सीटों में कांग्रेस पहले चरण में सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद का मुकाबला इस सीट पर BJP के राघव लखनपाल और BSP के माजिद अली से है।

Next Story