राष्ट्रीय

Madhya Pradesh: 80 की उम्र में 34 साल छोटी महिला पर दिल हार बैठा बुजुर्ग, फिर यूं रचाई शादी

Special Coverage Desk Editor
2 April 2024 1:18 PM IST
Madhya Pradesh: 80 की उम्र में 34 साल छोटी महिला पर दिल हार बैठा बुजुर्ग, फिर यूं रचाई शादी
x
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक अजीबो-गरीब वाला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग ने खुद से आधी उम्र की महिला से शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है। दुल्हे बालूराम बागरी की उम्र 80 बताई जा रही है वहीं दुल्हन शीला इंगले की उम्र 34 साल की है।

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक अजीबो-गरीब वाला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग ने खुद से आधी उम्र की महिला से शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है। दुल्हे बालूराम बागरी की उम्र 80 बताई जा रही है वहीं दुल्हन शीला इंगले की उम्र 34 साल की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दोनों की दोस्ती हुई है।

जिले के सुसनेर न्यायालय में उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया जब परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर भीड़ जुटती दिखाई दी। यहां 80 साल का बुजुर्ग खुद से आधी साल की उम्र से भी छोटी महिला को जयमाला पहना रहा है। वहीं महीला भी बुजुर्ग के गले में फूलमाला डालते हुए नजर आ रही थी।

बालूराम बागरी सुसनेर के नजदीकी मगरिया गांव निवासी है। उसने महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली शीला इंगले से शादी की है। खबर के अनुसार, दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। थोड़े समय बाद दोस्ती में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है। इसके दोनों ने न्यायालय में जाकर एक वकील के मदद से कोर्ट मैरिज के लिए अपने-अपने दस्तावेज जमा किए।

कोर्ट मैरिज के लिए महिला और बुजुर्ग के चुनिंदा परिचित लोग भी शामिल हुए थे। जब कागजी कार्रवाई पूरी हो गई थी जिसके बाद न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। दरअसल इस उम्र में भी दूल्हा बने बालूराम बागरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिसा पर उनके अच्छी संख्या में फॉलोवर्स हैं। इसी दौरान बालूराम बागरी की बात शीला इंगले से होने लगी। लंबे समय तक बातचीत होने के बादएक दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर किए और आज दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

Next Story